गुवाहाटी: 175वीं वाहिनी मुख्यालय, केरिपुबल, रानी में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह का हर्षो उल्लास के साथ आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम कमांडेंट राजीव कुमार झा द्वारा क्वार्टरगार्ड में ध्वजारोहण व सलामी ली गई। तदोपरांत कमांडेंट द्वारा सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, कार्मिकों को संबोधित करते हुए उन्हें व उनके परिवारजनों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और आजादी के अमृत महोत्सव के अतंर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत इस जश्न में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से तथा स्वतंत्रता दिवस के महत्व, 75 वर्षों में राष्ट्र द्वारा की गई अभूतपूर्व उन्नति के बारे में विस्तार से बताया।

इसके उपरांत स्वतंत्रता दिवस -2023 के अवसर पर केरिपुबल के कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक, वीरता के लिये पुलिस पदक, राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से अंलकृृत अधिकारियों एवं कार्मिकों के नाम पढ़कर सुनाए व सभी को बधाई दी और सभी को अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी एवं लग्न से करने, बल व राष्ट्र का नाम रोशन करने हेतु आह्वान किया। शाम को बटालियन के सभी मेसों में पारम्परिक बड़े खाने का आयोजन किया गया। बटालियन में आयोजित समस्त कार्यक्रमों में केएल धीमान, द्वि.क. अधिकारी, रवि कुमार श्रीवास्त, उप कमांडेंट, डॉ. दीप्ती बुरले, वरिष्ठ चिकिस्ता अधिकारी व तमाम अधीनस्थ अधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित रहे ।