केंद्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने 2019-20 में अपनी आय 3623 करोड़ रुपये दिखाई है। पार्टी ने चुनावी बॉन्ड के जरिए 2555 करोड़ रुपये कमाए हैं। चुनाव आयोग की ओर से सार्वजनिक किए गए 2019-20 के लिए भाजपा के लेखापरीक्षित वार्षिक खातों के अनुसार पार्टी को मिली रसीदों से मिली राशि 3623 करोड़ 28 लाख छह हजार 93 रुपये है। वहीं, इसी अवधि में पार्टी का खर्च 1651 करोड़ दो लाख 25 हजार 425 रुपये रहा। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019-20 में भाजपा को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से कुल 2555 करोड़ एक हजार रुपए प्राप्त हुए। इस अवधि में चुनाव और आम प्रचार पर भाजपा का कुल खर्च 1352.92 करोड़ रुपये रहा। उल्लेखनीय है कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव आयोजित हुए थे। इसके अलावा अपने चुनावी खर्च और आम प्रचार के हिस्से के रूप में, भाजपा ने विज्ञापनों पर 400 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए। भाजपा के अलावा, वर्ष 2019-20 में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को चुनावी बॉन्ड के माध्यम से 29.25 करोड़ रुपये, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 100.46 करोड़ रुपये, द्रमुक को 45 करोड़ रुपये, शिवसेना को 41 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को 2.5 करोड़ रुपये मिले। चुनाव आयोग के पास ये जानकारियां इस साल 22 जुलाई को जमा कर दी गई थीं। लेकिन, निर्वाचन आयोग ने ये दस्तावेज इस सप्ताह सार्वजनिक किए हैं।
भाजपा : साल 2019-20 में पार्टी ने चुनावी बांड से कमाए 3623 करोड़ रुपए
