कोकराझाड़: कोकराझाड़ जिले के रानीगुली में भारत भूटान सीमा की सुरक्षा में तैनात छठी एसएसबी ने भारत भूटान सीमा के उल्टापानी में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वीरों की वंदना के तहत सेवानिवृत्त जवानों को सम्मानित किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्टापानी के एमई विद्यालय में जाकर छठी एसएसबी के अधिकारियों व जवानों ने सेवानिवृत्त भारतीय सेना के नायक बिलिफांग मुसाहारी, फारेस्ट गार्ड मनविर तमांग को सम्मानित किया गया ताकि आने वाली युवा पीढ़ी देश सेवा के लिए आगे आएं और उनके दिलों में देश सेवा की अलख जगाई जा सके। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं, स्कूल के छात्र-छात्राओं, गांव के गांवबुढ़ा, गणमान्य लोगों तथा एसएसबी के अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं स्थानीय लोगों ने एसएसबी के इस कदम की सराहना की।