गुवाहाटी : भगवान महावीर धर्मस्थल में वर्षा कालीन वाचना के तहत प्रवचन श्रृंखला में धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ रही है। वर्षा योग समिति के मुख्य संयोजक ओमप्रकाश सेठी ने अवगत कराया की कार्यक्रम आज प्रात: श्रीजी की शांतिधारा, अभिषेक, अष्टद्रव्यो से पूजा के बाद आचार्य श्री प्रमुख सागर महाराज ने अपने मंगलमय उद्दोपन में दान की महिमा बताई। पुष्प प्रमुख वर्षायोग समिति व श्री दिगंबर जैन यूथ फेडरेशन के तत्वधान में दो दिवसीय युवा शिविर का आयोजन शनिवार व रविवार को किया जाएगा।