गुवाहाटी : अखिल असम पत्रकार संघ द्वारा बेलतला स्थित ईएसआईसी मॉडल अस्पताल और जीएल पब्लिकेशंस लिमिटेड के सहयोग से शुक्रवार को जीएल पब्लिकेशंस परिसर में एक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। अखिल असम पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुदीप्त सरकार द्वारा संचालित एक कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और आमार असम अखबार के प्रधान संपादक, लघु कथाकार और उपन्यासकार मनोज कुमार गोस्वामी ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया।
अपने भाषण में गोस्वामी ने कहा कि मीडियाकर्मी आम लोगों से अलग जीवनशैली अपनाकर दिन-रात काम करते हैं। इलाज महंगे होने के कारण तबीयत बिगडऩे पर भी इलाज कराना मुश्किल हो जाता है। नतीजा यह होता है कि कई बार उन्हें बिना इलाज के ही दिन गुजारने पड़ते हैं। इसलिए, ऑल असम जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर की जाने वाली ऐसी पहल बहुत फायदेमंद होगी। गौरतलब है कि मनोज कुमार गोस्वामी ने पत्रकार संघ के कोष में 2,500 रुपए का दान भी दिया।
ईएसआईसी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अपूर्व कुमार सैकिया ने कहा कि ईएसआईसी अस्पताल में इलाज के लिए बहुत कम लोग आते हैं। डॉ. सैकिया ने आग्रह किया कि जो लोग ईएसआईसी के लिए पात्र हैं, उन्हें समय-समय पर स्वास्थ्य जांच और उपचार कराना चाहिए। ईएसआईसी के अधिकारी किशोर दास ने ईएसआईसी द्वारा दी गई सुविधाओं की जानकारी दी और कहा कि भविष्य में और अधिक जागरूकता की आवश्यकता है।
जीएल प्रकाशन के महाप्रबंधक प्रणव कुमार तालुकदार ने कहा कि पत्रकार संघ ने पहले भी, विशेष रूप से कोविड महामारी के दौरान जीएल प्रकाशन में टीकों की बूस्टर खुराक उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम चलाया था। संस्थान की तरफ से इसके लिए आवश्यक सहायता प्रदान की गई थी। ईएसआईसी के बेलतला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मयूरी राभा राय, डॉ. अपूर्व कुमार सैकिया और डॉ. सौरभ दास के साथ ही चिकित्साकर्मी मोनिका साहा गोगोई, निर्मल पाठक और मुनींद्र बोरो ने उनकी सहायता की। ऑल असम जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से चिकित्सा कर्मियों एवं गणमान्य लोगों सम्मानित किया गया। वहीं 53 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।