राष्ट्र के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समूचे देश के साथ ही राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग के सौजन्य से "स्वाधीनता अमृत महोत्सव" शिर्षक कार्यसूची का आयोजन किया जा रहा है। अगस्त महीने की 9 से 14 तारीख तक आयोजित होने वाली इस कार्यसूची के अंश स्वरूप गोलाघाट में भी लोक निर्माण (पथ) विभाग के परिदर्शन भवन में के सभाकक्ष में ग्रामीण यातायात व्यवस्था "प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की भूमिका" शीर्षक चर्चा एवं जागरूकता सभा का आयोजन किया गया।गोलाघाट जिला उपायुक्त मृगेश नारायण बरुवा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त सभा में गोलाघाट, खूमटाई, बोकाखात और सरूपथार संमण्डल के अभियंता व अधिकारियों ने ग्रामीण अंचलों के विकास में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की भूमिका, इस योजना की सफलता, जिले की ग्रामीण सड़कों के निर्माण में नई तकनीकों का उपयोग और पीएमजीएसवाई-3 रूपायन के सन्दर्भ में वक्तव्य प्रदान किया।
स्वाधीनता अमृत महोत्सव के उपलक्ष में गोलाघाट लोकनिर्माण विभाग के सौजन्य से आलोचनाचक्र
