रंगापाड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विडियो कांफ्रेंस के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के कुल 508 स्टेशनों के आधुनिकीकरण की आधारशिला रखी, जिसमें रंगापाड़ा स्टेशन भी शामिल है। इस दौरान रंगापाड़ा रेलवे बुकिंग के समीप विशाल पंडाल में डिस्प्ले के जरिए यह आधारशिला रखा गया। इस दौरान रंगापाड़ा के विधायक कृष्ण कमल तांती, तेजपुर के सांसद पल्लव लोचन, रेलवे रंगिया के एडीआरएम आरएस बादोले, शोणितपुर जिला उपायुक्त देव कुमार मिश्र, पुलिस प्रशासन, रेलवे कर्मचारी, रंगापाड़ा पौर सभा के चेयरमैन, दसों वार्ड के वार्ड मेंबर और रंगापाड़ा के हजारों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरुआती में मंच पर आमंत्रित अतिथियों को रेलवे अधिकारियों ने फुलाम गामोछा से स्वागत किया और सांसद, विधायक और रेलवे अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान सांसद व विधायक ने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सिटी सेंटर के तौर पर प्रतिफलित कर आधुनिकीकरण किया जाएगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।