गुवाहाटी : राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापिका डॉ. दीपिका सुतोदिया सखी एवं प्रांतीय अध्यक्ष हरि प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार रायगढ़ इकाई का सावनोत्सव कल रविवार को रखा गया जो कि बहुत ही यादगार रहा। सभी सखियां बढ़चढ़ भाग लीं। इस अवसर पर सखियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम के शुभारंभ में आगंतुक सखियों का तिलक लगाकर व मांग टीका सजाकर पुष्प वर्षण करते हुए स्वागत किया गया।
उसके बाद रुकमणि दीदी की मधुर स्वर में सरस्वती वंदना के साथ ही काव्यपाठ से कार्यक्रम का आगाज हुआ। वहीं विभिन्न गतिविधियां करवायी गयी, जिसमें प्रथम राउंड मे अंताक्षरी, जिसका प्रतिनिधित्व अर्चना षडंगी व अर्चना राजेंद्र षडंगी जिन्होंने पूरी तत्परता से खेलते हुए एक भी राउंड को मिस नहीं किया। दूसरे राउंड में 20 प्रश्न पूछे गये थे जिसके जवाब खुद सखियों के हरे भरे श्रृंगार में ही छुपे थे,जिनमें वह मिला वह विनर हुईं। तीसरा गेम सेल्फी गेम जिसमें एक मिनट में दिए गये 13 चीज के साथ सेल्फी लेनी थी विनर मंजू अवस्थी, कोशिका साहू, अनुराधा शर्मा।
वहीं कार्यक्रम के दौरान म्यूजिकल चेयर आयोजित की गई जिसमें उषा मेहर, गीता उपाध्याय, आरती मेहर सरप्राइज, गेम सावन क्वीन - मीना देवांगन, जो सारे मापदंड को पूरे करते हुए विनर हुईं। इसके अलावा पंक्चयुलिटी गेम की विनर थी संध्या षडंगी, उसके बाद अम्ब्रेला डांस , विदाऊट अम्ब्रेला डांस जिसमें पटल की सभी सखियों ने तो खूब एन्जॉय किया। कार्यक्रम में रायगढ शाखा की अध्यक्ष धनेश्वरी धरा जिन्होनें अपने हाथ में संचालन की डोर थामे हुई थी। अंत में सभी विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान किया गया।