गुवाहाटी: मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा ने अपने स्थायी सेवा कार्यक्रम कांवडिय़ा पेयजल सेवा शिविर का सफल आयोजन किया। शाखा अध्यक्ष राम भट्टर और कार्यक्रम चैयरमेन अजित दस्साणी के नेतृत्व में एवं जेसीआई गुवाहाटी के साथ मिलकर कांवडिय़ा सेवा शिविर को रविवार की रात को पूरबी काम्प्लेक्स के समक्ष आयोजित किया गया। भोले बाबा के दरबार को जा रहे श्रद्धालुओं के लिए रविवार की रात से शुरू हो कर सोमवार सूर्योदय तक आयोजित इस सेवा शिविर में पेयजल, विभिन्न तरह के शर्बत एवं पूड़ी-सब्जी और हलवा की सुविधा कांवडिय़ों को उपलब्ध कारवाई गई।

इस शिविर के आयोजन में मनीष बोथरा, रॉबिन पेरीवाल, अंकुर महेश्वरी, आशिम चौधरी, संदीप बेडिय़ा, धीरज सुरेखा, नारायण सारस्वत, महेंद्र डूंगरवाल, अमित सरावगी एवं फूल  बाबू मिश्रा का विशेष सहयोग रहा । साथ ही जेसीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष बिजय अग्रवाल की उपस्थिति रही। जनसंपर्क अधिकारी पंकज फालोदिया ने बताया कार्यक्रम में गुवाहाटी ग्रेटर एवं जेसीआई गुवाहाटी की टीम और कई प्रांतीय पदाधिकारी अपने परिवार जनों के साथ अच्छी संख्या में उपस्थित हुए एवं सेवा का लाभ लिया।