गुवाहाटी: मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी महिला शाखा की नव निर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम कार्यकारिणी सभा सम्मेलन गुवाहाटी शाखा के सभाकक्ष में नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के कार्यक्रमों की शुरुआत मांगलिक अनुष्ठान के साथ करने का फैसला लिया।
जिसमें छत्रीबाड़ी स्थित श्याम मंदिर में शिव श्याम उत्सव आयोजित कर 56 भोग प्रसाद लगाकर नई कार्यकारिणी के कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी। सभा में आगामी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सम्मेलन की कामरूप शाखा द्वारा गोद लिए गए आठगांव चाबीपुल प्राथमिक विद्यालय में आजादी उत्सव में हिस्सा लेकर महिला शाखा की तरफ से भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। आज की सभा में किरण तापडिय़ा और इंदिरा अग्रवाल को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में तथा महिला शाखा की सलाहकार सरोज मित्तल, शारदा केडिया, बंदना सोमानी और मंजू पाटनी को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले सभा प्रारंभ में नवनिर्वाचित शाखा सचिव मंजू भंसाली ने पिछली सभा का प्रतिवेदन पढ़कर पारित करवाया।
आज की सभा में उपाध्यक्ष मंजू लता शर्मा, संगीता बडज़ात्या, कोषाध्यक्ष बिमला कोचर, सह मंत्री शोभना लड्ढा, इंदिरा अग्रवाल, संतोष धानुका, बबीता सरावगी, गुलाब दुग्गड़, स्नेहल बीदासरिया, बीना चौरडिय़ा, शांति कुंडलिया, सुमन शर्मा, वंदना शर्मा, बबीता गोयल, कनक सेठिया के अलावा अन्य कई सदस्याएं उपस्थित थीं। सभा के अंत में भी शाखा सचिव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया। यह जानकारी महिला शाखा की जनसंपर्क सचिव संतोष काबरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी।