बंगाईगांव: न्यू बंगाईगांव स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत पूर्ण विकास के लिए आज न्यू बंगाईगांव स्टेशन परिसर में आधारशिला समारोह संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली से केंद्रित तरीके से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में देशभर के 508 स्टेशनों के पूर्ण विकास कार्य के लिए आधारशिला रखी। ज्ञात हो कि भारतीय रेल ने स्टेशनों के विकास के लिए हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पूसी रेल के कुल 91 स्टेशनों का चयन किया गया है जिसमें से 56 स्टेशनों के पूर्ण विकास की आधारशिला आज रखी गई।
इन 56 स्टेशनों के विकास के लिए 1960 करोड़ रुपए की राशि का उपयोग किया जाएगा, जिसमें से न्यू बंगाईगांव स्टेशन के लिए 53.49 करोड़ रुपए विकास के लिए खर्च किए जाएंगे। यह योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर रूप से स्टेशनों के विकास की परिकल्पना करती है। इस योजना में स्टेशन पर स्टेशन तक आसान पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउंज, लैंडस्कैपिंग जैसी सुविधाओं के लिए मास्टर प्लान तैयार कर उसे कार्यान्वयन करना है।
इसके अलावा दीर्घावधि में स्टेशनों पर भवनों का उन्नयन, शहर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को एकत्रित करना, मल्टीमॉडल एकीकरण, दिव्यांग जनों के लिए सुविधाएं, जरूरत के अनुसार रूफ प्लाजा, सिटी सेंटर आदि के निर्माण की भी परिकल्पना भी की गई है। इस दौरान राज्यसभा सांसद रवगंवारा नारजरी, जिला आयुक्त नवदीप पाठक, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका, चिरांग के अतिरिक्त आयुक्त प्रीयदुस आलम शेख, मंडलीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य महेश कुमार अग्रवाल, धिराज चक्रवर्ती, सुब्रत आचार्य, जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती हिमानी अधिकारी, सचिव शंकर विश्वास, रेलवे के एरिया मैनेजर संजीव दास सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी, रेलयात्री व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।