गोलाघाट जिले के अभिभावक सचिव तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य सचिव अनुराग गोयल ने आज जिला उपायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के विभिन्न विभागों के कामकाज के सन्दर्भ पर एक बैठक में शामिल हुए।इस दौरान उन्होंने कृषि, पशुपालन व पशु चिकित्सा, रेशम,हस्तशिल्प व वस्त्र,मीन,जलसिंचन,स्वास्थ्य, लोकनिर्माण, आबकारी, समाज कल्याण, कर,परिवहन तथा जलसंपदा समेत प्रायः सभी विभागों के कामकाज और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर जानकारी ली।अभिभावक सचिव ने विभागों द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में आने वाली परेशानियों व कमियों पर भी जानकारी लेते हुए इन सभी समस्याओं के समाधान की व्यवस्था कर प्रत्येक योजना को सफल व बिना किसी गड़बड़ी के क्रियान्वित किये जाने की बात कही।साथ ही उन्होंने योजनाओं के लाभार्थियों के चयन की दिशा में विभागों को प्रारम्भिक स्तर पर ही सतर्क और जागरूक रहने का निर्देश दिया।इस दौरान जिले की कोविड परिस्थिति पर भी चर्चा के दौरान उन्होंने गोलाघाट जिले में कोविड संक्रमण की दरों में गिरावट आने के विषय पर सन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ हिमन्त विश्वशर्मा ने स्वास्थ्य विभाग पर विशेष तौर पर महत्व दिया है।आज तीन स्तरों पर आयोजित बैठक के दौरान जिला उपायुक्त मृगेश नारायण बरुवा,जिला विकास आयुक्त अर्पा बागलारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यवाही अधिकारी धिराज दास, अतिरिक्त उपायुक्त गण, बोकाखात व धनशिरी महकमों के महकमाधिपति तथा विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे।