आज तड़के असम राइफल्स द्वारा असम नागालैंड सीमान्त पर चलाये गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियारों के साथ चार नागा उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। स्वाधीनता दिवस के ठीक पहले उग्रवादियों द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिये जाने की योजना को असम राइफल्स के जवानों ने नाकाम कर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि असम मिजोरम सीमान्त विवाद जैसी वारदात तथा धन उगाही के इरादे से नागा उग्रवादियों का यह ग्रुप पिछले कुछ दिनों से नागालैंड सीमान्त अंचल के भंडारी अंतर्गत मैकिरंग गांव के दुर्गम पहाड़ों पर अस्थायी शिविर बनाकर डेरा डाले हुए थे। गोलाघाट जिले के मेरापानी से कुछ ही दूरी पर स्थित असम नागालैंड सीमान्त पर इन एनएससीएन के उग्रवादियों के एक ग्रुप द्वारा इस सीमान्त अंचल में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में यहां डेरा डाले जाने की गुप्त सूचना के आधार पर आज तड़के 14एआर असम राइफल्स की सिष्मा बटालियन के कर्नल आनन्द रेड्डी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया और एनएससीएन के सर्जन मेजर रैंक के कमांडेंट लौटसोन काशुंग (51) समेत कैडर तारुबा (37),विन्सेंट (31), और सुइनी (18) नामक चार उग्रवादियों को धर दबोचा। साथ ही इनके पास से एक एके 47,एक एके 56,एक एचके राइफल,एक एम 16 राइफल, एक .32 और एक एम21 पिस्तौल के अलावा 449 राउंड गोलियां ,तीन मोबाइल फोन, भारी मात्रा में राशन व कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद कर इस शिविर को ध्वस्त कर डाला।
असम नागालैंड सीमान्त से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियारों के साथ चार नागा उग्रवादी गिरफ्तार
