गुवाहाटी: भांगागढ़ थाना अंतर्गत गौहाटी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जीएमसीएच) के पाॄकग में खड़े एक एंबुलेंस में आज रविवार को ड्रग्स बरामद होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने रविवार तड़के सुबह जीएमसीएच के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के पाॄकग में अभियान चलाया, जहां से एएस-01-एफसी-2735 पंजीकृृत एक एंबुलेंस से कई कंटेंनर भर्ती ड्रग्स बरामद किए गए। पुलिस की मानें तो बरामद ड्रग्स का वजन 4.13 ग्राम है। वहीं इस दौरान एंबुलेंस के चालक को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान अमालुद्दीन अहमद (32) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का का एक बड़ा गैंग गुवाहाटी में मौजूद है, जिसकी छानबीन की जा रही है। वहीं गिरफ्तारी के बाद आमालुद्दीन अहमद उर्फ सोनु को रविवार सीजेएम अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद पुलिस ने आमालुद्दीन अहमद को अपने हिरासत में लिया। फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
एंबुलेंस में ड्रग्स की तस्करी, एक गिरफ्तार
