बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पैरेंट्स उनकी पढ़ाई का खास ध्यान रखते हैं। कुछ बच्चे पढ़ने में काफी तेज होते हैं तो कुछ की मेमोरी थोड़ी वीक होती है। ऐसे में वे पढ़ी हुई चीजें जल्दी भूल जाते हैं। अगर आपका बच्चा भी पढ़ने के बाद कोर्स भूल जाता है तो 4 स्टडी टिप्स आपके बेहद काम आ सकती हैं। कई बार पढ़ते समय बच्चों को चीजें याद रहती हैं मगर किताब बंद करने के बाद बच्चे पढ़ा हुआ टॉपिक भूल जाते हैं, जिसके चलते उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। जानिए, कुछ आसान स्टडी टिप्स, जिसे ट्राई करके आप बच्चों की मेमोरी पावर को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं।

अगर बच्चे को पढ़ी हुई चीजें ज्यादा देर तक याद नहीं रहती हैं तो ऐसे में बच्चे को समझाने के लिए आप उदाहरण की मदद ले सकते हैं। वहीं बच्चों को रियल लाइफ के उदाहरण देना बेस्ट होता है। इससे बच्चा टॉपिक को अच्छी तरह से कनेक्ट कर लेता है और वो टॉपिक बच्चे को लंबे समय तक याद रहता है। ऐसे में बच्चे को पढ़ाते समय नॉर्मल रीडिंग की बजाए उदाहरण देकर समझाना बेहतर रहता है।

पढ़ाई को एन्जॉय करें : बच्चे को पढ़ाते समय आप कुछ इंट्रेस्टिंग टिप्स और ट्रिक्स ट्राई कर सकते हैं। इससे बच्चों को पढ़ाई बोझ नहीं लगेगी और बच्चा पढ़ते समय बोर भी नहीं होगा। साथ ही मजेदार तरीके से पढ़ाने पर बच्चा टॉपिक में दिलचस्पी लेने लगेगा और कई घंटो तक आराम से पढ़ाई करेगा।

डिकोडिंग है जरूरी : कई बार बच्चे आगे का पढ़ते हुए पीछे के टॉपिक्स भूल जाते हैं। ऐसे में बच्चे को सिर्फ पढ़ाना काफी नहीं है। रीडिंग करवाने के बाद बच्चों को टॉपिक याद करने के लिए कहें। साथ ही बच्चों से वो टॉपिक लिखवाने और सुनने की कोशिश करें। जिससे बच्चों का रिवीजन हो जाएगा और बच्चा पढ़ी हुई चीजों को कई दिनों तक नहीं भूलेगा।

लगातार पढ़ाने से बचें : कई बार पेरेंट्स जोश में आकर बच्चे को कई घंटों तक लगातार पढ़ाने लगते हैं। ऐसे में कुछ समय बाद बच्चों का दिमाग सुस्त हो जाता है और बच्चों को टॉपिक पूरी तरह से समझ में नहीं आता है। इसलिए हर एक घंटे पर बच्चों को कुछ समय का ब्रेक दें। साथ ही इस दौरान उन्हें फिजिकल एक्टिविटी और पानी पीने की सलाह दें। जिससे बच्चे फिर से रिफ्रेश हो जाएंगे और अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे।