मानसून में स्किन के साथ-साथ बालों को भी खास देखभाल की जरूरत पड़ती है। नमी और पसीने की वजह से पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं और इसका असर बालों के टेक्सचर और हेल्थ पर पड़ता है। ऐसे में शैंपू करने के बाद बाल डल और ड्राई नजर आते हैं। ऐसे में अगर आप होममेड हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करें तो यह बालों को खूबसूरत बनाने में काफी मदद कर सकते हैं। जानिए, किचन में मौजूद 3 चीजों की मदद से हेयर कंडीशनर किस तरह बना सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कंडीशनर को बनाने के लिए आपको बाजार से कुछ भी खरीदने की जरूरत नहीं। आप बड़ी आसानी-से फ्रिज में बची दही, सरसों के तेल और नींबू के कुछ बूंदों की मदद से कंडीशनर बनाएं और इस्तेमाल करें।
घर पर बनाएं हेयर कंडीशनर : बरसात के मौसम में बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाने के लिए आप एक कटोरी लें। इसमें एक कप खट्टी दही लें और अच्छी तरह से फेट लें। अब इसमें आप 4 चम्मच प्योर सरसों का तेल लें। अब इसमें एक से दो चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब आप इस तीनों इंग्रेडिएंड को अच्छी तरह फेट लें। इसे तब तक फेटें जब तक कि सारी चीजें अच्छी तरह पेस्ट ना बन जाएं। आपका हेयर कंडीशनर इस्तेमाल के लिए तैयार है।
इस तरह करें इस्तेमाल : दही, सरसों के तेल और नींबू से तैयार इस होममेड हेयर कंडीशनर को लगाने से पहले बालों को अच्छी तरह सुलझा लें। अब बालों को धोकर शैंपू कर लें। अच्छी तरह साफ करने के बाद बालों को टॉवल से ड्राई कर लें। अब गीले बालों की जड़ों में इस पेस्ट को अच्छी तरह पार्टीशन करते हुए लगाएं। फिर बालों की लंबाई पर भी इसे अच्छी तरह अप्लाई करें। अब बालों को 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आप इन्हें बांधकर भी रख सकती हैं। फिर सिर को अच्छी तरह किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।