गुवाहाटी : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, क्षेत्रीय मुख्यालय, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र, गुवाहाटी की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक 27 जुलाई को सनमुख जुगानी, क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक (उत्तर-पूर्वी क्षेत्र) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक में क्षेत्रीय मुख्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों के राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई तथा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई। वहीं राजभाषा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पुरस्कृत कार्मिकों को अध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति पत्र भी वितरित किया गया। क्षेत्रीय मुख्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सतर्कता विभाग को चल-वैजयंती शील्ड व अधीनस्थ कार्यालयों में अगरतला हवाई अड्डा को प्रशस्ति पत्र दिया गया। अंत में क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक द्वारा उपस्थित सदस्यों से यह अपील की गई कि वे कार्यालयीन कार्य राजभाषा हिंदी में करते हुए अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी हिंदी में कार्य करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करें।