केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल 18 अगस्त को पहली बार राज्य में आएंगे। भाजपा  ने सोनोवाल को बोरझार हवाई अड्डे में स्वागत करने के बाद तीन दिवसीय आशीर्वाद यात्रा के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत लिया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में नरेंद्र मोदी मंत्रिमेडल में स्थानप्राप्त देश के विभिन्न प्रांतों के 43 नेताओं को लेकर भाजपा ने इस आशीर्वाद यात्रा का कार्यक्रम प्रस्तुत किया है। सर्वानंद सोनोवाल के इस आशीर्वाद यात्रा में गुवाहाटी, नगांव तथा जोरहाट लोकसभा क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा। राज्य भाजपा के अध्यक्ष भवेश कलिता ने इस आशीर्वाद यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि 18 अगस्त को बोरझार हवाई अड्डे पर पहुंचने पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सर्वानंद सोनोवाल का स्वागत किया जाएगा। उसके बाद गुवाहाटी में जिला भाजपा की पहल से एक स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। दूसरे दिन नगांव व मोरिगांव में उनका स्वागत किया जाएगा। रात को वे काजीरंगा में ठहरेंगे। तीसरे दिन जोरहाट में स्वागत करने के बाद सोनोवाल डिब्रूगढ़ चलेंगे। इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान सोनोवाल के साथ मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा सहित दल के वरिष्ठ नेतागण रहेंगे।