गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी समृद्धि शाखा ने पूर्वोत्तर शिक्षा ट्रस्ट के सहयोग से अपनी मासिक परियोजना अन्नपूर्णा का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंतर्गत 150 वंचित बच्चों के लिए 20 दिनों का नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किया। जिसमें शाखा की ओर से भोजन के पैकेट वितरित किए गए।  सभी बच्चों की उम्र 4 से 14 साल के बीच है। अध्यक्ष बबीता मित्तल ने ट्रस्ट की मालिक श्रीमती रिशा बरूआ को सम्मानित किया। जो वंचित बच्चों के लिए इस संस्था को मुफ्त चलाती हैं। संयोजक सारिका भंंडारी ने श्रीमती मंज्योत्सना शर्मा को सम्मानित किया। उपाध्यक्ष सोनिया छाबाड़ा और सचिव एकता गड़ोदिया भी वहां मौजूद थीं।