सिलचर: लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली ने सिलचर में कारगिल विजय स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर कारगिल विजय दिवस मनाया।  सुबह संगठन के अध्यक्ष संजीव राय के नेतृत्व में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।  वहीं अन्य सदस्यों में प्रोजेक्ट चेयरपर्सन आशुतोष चौधरी, सचिव सुमिता भट्टाचार्य, कनकेश्वर भट्टाचार्य आदि थे। शाम को क्लब वैली के एक अन्य समूह, संजीव राय, कनकेश्वर भट्टाचार्य, सुमिता भट्टाचार्य, बंदिता त्रिवेदी राय और दो गाइड सखी भट्टाचार्य और अंजना देव ने कारगिल शहीद चिन्मय भौमिक (जरुइलटोला) के घर गए। टीम ने वीर शहीद को मरणोपरांत उनके भाई संतोष कुमार भौमिक और लक्ष्मी भौमिक को स्मृति चिह्न, प्रतीक चिह्न और पदक सौंपा। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता संदिल शील भी उपस्थित थे। क्लब वैली का मानना है कि वर्तमान पीढ़ी को शहीद चिन्मय भौमिक के बलिदान से अवगत कराना सभी की जिम्मेदारी होनी चाहिए। क्लब वैली असम सरकार से शहीद के आवास के पास की सड़क का नाम शहीद के नाम पर रखने का अनुरोध करेगी।