पश्चिम बंगाल में आसानी से भाजपा की चुनौती का सामना करने के बाद देश के लगभग सभी विपक्ष दलों ने तृणमूल कांग्रेस की नेत्री ममता बनर्जी को 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिद्वंदी के रूप में सामने लाने के लिए रणनीति बनाई है। अखिल भारतीय स्तर में 2024 के आम चुनाव में बड़ी भूमिका निभाने के लिए ममता बनर्जी ने पूर्वोत्तर के असम और त्रिपुरा में अभियान शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि ममता ने त्रिपुरा में प्रशांत किशोर की आई पेक संस्था के जरिए अभियान शुरू किया है। असम में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से किसान नेता तथा राइजर दल के इकलौते विधायक अखिल गोगोई के माध्यम से विपक्ष दलों को एकजुट करने की योजना बनाई है। इस संदर्भ में तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करने के बाद पिछले रविवार को अभिषेक बनर्जी के साथ भी अखिल गोगोई बैठक कर चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस ने असम में राज्यिक समिति गठन करने तथा उसके अध्यक्ष का पद संभालने के लिए अखिल गोगोई के सामने प्रस्ताव रखा है। अखिल गोगोई ने भी इस प्रस्ताव को सार्वजनिक करते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है।
ममता बनर्जी ने अखिल को टीएमसी में शामिल होने का दिया प्रस्ताव, गरमाई राज्य की राजनीति
