गुवाहाटी: लायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला 322 जी की सत्र 2023- 24 की कैबिनेट मीटिंग और लायंस जिला कार्यकारिणी का छठवां शपथ ग्रहण समारोह गुवाहाटी में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में लायंस अंतर्राष्ट्रीय पूर्व निदेशक डॉ विनोद कुमार लडिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने लायंस जिला उपाध्यक्ष (प्रथम) सीमा गोयंका, उपाध्यक्ष (द्वित्तीय) पंकज पोद्दार को आगामी सत्र 2023-24 के लिए पद की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि श्री लडिया ने अपने संबोधन में लायंस इंटरनेशनल में 2027 तक डेढ़ लाख नए सदस्यों को जोडऩे की बात कही। कोचि से आए लायंस की पीएमसीसी एवी बामन कुमार ने शाम के सत्र में अपने संबोधन में सभी लायंस सदस्यों को आकर्षित किया। लायंस जिला 322 जी के जिलापाल निर्मल भूरा ने अपने संबोधन में बताया कि जिले में इस वर्ष 300 नए सदस्य बनाए गए और 5 नई शाखाएं खोली गर्इं तथा 77 नए एमजेएफ अनुदान को जोड़ा गया। जिलापाल श्री भूरा ने कहा कि इस वर्ष 500 नए सदस्य जोड़कर 12 नई शाखाएं व 111 एमजेएफ और 16 लाख लोगों को सत्र 2023- 24 में सेवा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम आयोजन में उपाध्यक्ष (प्रथम) सीमा गोयंका व जीएसटी कॉर्डिनेटर दिलीप सराफ का सक्रिय सहयोग रहा। द्वितीय चरण में लायंस जिला में उत्कृष्ट प्रदर्शन और एलसीआईएफ अनुदान दाताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जीएलटी प्रेरणा अग्रवाल व श्वेता सोमानी ने किया। जिला सचिव अनिल जैन ने धन्यवाद दिया।
लायंस जिला का शपथ ग्रहण समारोह और जिला पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
