गुवाहाटी: पिछले एक लंबे समय से नगर में बढ़ रहे साइबर अपराधों को लेकर चले एक अभियान के बाद आज गुरुवार को क्राइम ब्रांच की एक टीम ने साइबर अपराधियों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर नगर के खानापाड़ा  इलाके में क्राइम ब्रांच ने अभियान चलाकर चार साइबर अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले रुबेल राणा, बंगाईगांव के रहने वाले सानिदुल इस्लाम खान, अशरफुल इस्लाम व रातुल खान के रूप में की गई है। सभी आरोपी खानापाड़ा में शरण लेकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार इन चारों आरोपियों से क्राइम ब्रांच ने 5 एटीएम कार्ड, पांच चेक बुक, चार मोबाइल फोन व क्रेडिट कार्ड समेत अन्य कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए। पुलिस की मानें तो यह चार अपराधी पीडि़तों को फोन कर उनका एटीएम कार्ड  बंद होने की चेतावनी देकर डराया करते थे। इसके बाद एटीएम कार्ड को सक्रिय रखने के बहाने पीडि़तों से बैंक की सारी जानकारी निकाल लेते थे तथा बाद में ओटीपी की मदद से उनके बैंक आकाउंटों से लाखों की रकम ऐंठ लिया करते थे। इस संबंध में क्राइम ब्रांच पीएस में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।