गुवाहाटी : ऑल असम कराटे एसोसिएशन द्वारा 27 से 30 जुलाई तक आयोजित होने वाले ग्रासरूट एथलीट कराटे विकास कायक्रम का उद्घाटन समारोह गुरुवार को केएनसीबी, इंडोर स्टेडियम, सरुसजाई में आयोजित हुआ। उद्घाटन समारोह में गीतार्थ गोस्वामी, सदस्य सचिव, एसएलएसी, असम, सत्य गोगोई, खेल और युवा कल्याण, असम के सहायक निदेशक, डॉ. विष्णु राम नुनिसा, असम ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, ध्रुव डेका, डीएसओ, कामरूप (एम), विकास गोस्वामी, अध्यक्ष, असम योग एसोसिएशन, जयंत दास, अनुभवी खेल पत्रकार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ग्रासरूट एथलीट कराटे विकास कार्यक्रम का उद्घाटन
