गुवाहाटी: लायंस क्लब ऑफ़ गौहाटी ने सैनिक कल्याण निदेशालय के सहयोग से गुवाहाटी के दिघलीपुखरी में वार मेमोरियल में विजय कारगिल दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारगिल के दिग्गज कर्नल दिलीप कुमार बोरा थे, जिन्होंने कारगिल युद्ध में दुश्मन से लड़ाई लड़ी थी और विशिष्ट अतिथि थे। लेफ्टिनेंट जनरल पी.के. भराली वीएसएम (सेवानिवृत्त) और विशिष्ट अतिथि सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर दिनेश मजूमदार (सेवानिवृत्त) उपस्थित  थे। उनका अभिनंदन लायन सदस्य दिलीप सराफ, राजेश भूत (सचिव), विजय हरलालका ने किया। लेफ्टिनेंट जनरल भराली ने कारगिल युद्ध की घटना और कहानी के बारे में बताया कि कैसे कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना द्वारा छद्म युद्ध का मुकाबला किया।

समारोह का प्रबंधन सैनिक कल्याण के पिंकी गोगोई स्टाफ द्वारा किया गया। कार्यक्रम समन्वयक लायंस गौहाटी के लायन कमल अग्रवाल थे। इस दौरान अध्यक्ष अजय पोद्दार ने उन सैनिकों को याद किया,जिन्होंने निस्वार्थ भाव से हमारे देश की अखंडता और संप्रभुता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। बाद में किशोर साबू, श्रवण सरावगी, अशोक गंगवाल आदि सदस्यों द्वारा देशभक्ति गीत गाए गए। सभी सदस्यों और अतिथियों ने सेना के म्यूजिकल बैंड की धुन के साथ अमर जवान पर पुष्पांजलि और पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का समापन अमर जवान स्मारक पर मोमबत्तियां जलाने के साथ हुआ। कार्यक्रम में राजेश केडिया (कोषाध्यक्ष), दलजीत सिंह, नरेश अग्रवाल, आनंद उमा अय्यर, मुकेश जैन, जंबो जैन, प्रकाश अग्रवाल, समित सराफ, संजय सोंथालिया, कमलेश गोयल, अरुण अग्रवाल और गौहाटी के लियो क्लब की लियो सदस्य लड़कियां और लड़के आदि गणमान्य उपस्थित रहे।