गुवाहाटी: लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने स्थानीय जू रोड स्थित एबीएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में क्लब द्वारा संचालित नि:शुल्क ब्लू लेडर चिल्ड्रन लाइब्रेरी के प्रांगण में क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन पुरषोत्तम गग्गड़ के संयोजन में स्थानीय वर्नाकुलर मीडियम स्कूल एवं अंग्रेजी भाषा में कमजोर बच्चों के लिए बेसिक इंग्लिश भाषा शिक्षा ज्ञानशाला का आयोजन किया। टीईएसओएल द्वारा प्रमाणित अंग्रेजी भाषा की प्रशिक्षक एवं पत्रकारिता से संलग्न श्रीमती संगीता भट्टाचार्जी द्वारा कक्षा 4 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं के छात्रों को 10 सत्रों में अंग्रेजी भाषा सिखाई गई। क्लब के अध्यक्ष लायन प्रमोद हरलालका, सचिव लायन विकास जैन और कोषाध्यक्ष लायन शीतल खेमका सहित लायन रूपा गग्गड़, नीरू काबरा, संजय छाबड़ा आदि सदस्यों ने इन सत्रो को सफलतापूर्वक सुचारू रूप से चलाने में अथक मेहनत की। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लायन रतन खाखोलिया ने बताया कि इन 10 सत्रों में बच्चों ने अंग्रेजी भाषा का काफी ज्ञान प्राप्त किया और बच्चों के अभिभावकों ने क्लब के प्रति अपना आभार प्रकट किया।
लायंस गुवाहाटी ग्रेटर की इंग्लिश भाषा पर ज्ञानशाला
