देश के युवाओं को कृषि के प्रति प्रोत्साहित करने में भारतीय विमान प्राधिकरण अहम भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार से डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट से कार्गो सेवा की शुरुआत की गई। इस सेवा से ऊपरी असम के साथ ही अरुणाचल प्रदेश के  वाणिज्य और  व्यापार को पंख लग जाएंगे। असम की चाय के साथ ही विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्रियों को देश के विभिन्न स्थानों पर कार्गो की मदद से कम समय व  कम लागत में पहुंचाया जा सकेगा। इस मौके पर डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट के निदेशक डॉ रामजी अवस्थी, असम टी प्लांटर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राणा अहमद, भारतीय चाय परिषद के अध्यक्ष नलिन खेमानी, डिब्रूगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव दीपक क्याल के साथ सीआईएसएफ के अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि  एयरपोर्ट से कार्गो सेवा का शुभारंभ होने के साथ ही अरुणाचल प्रदेश व ऊपरी असम सहित कई अन्य अंचलों के कृषकों, उद्योगपतियों व व्यपारियों को लाभ मिलेगा। खासकर चाय व ऑर्गेनिक सब्जी-फल उत्पादन करने वालों के लिए यह सेवा वरदान साबित होगी। इस सेवा में एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा आदि विमानों से हर रोज 10 टन सामग्री को भेजा जायेगा। समयानुसार इसमें बढ़ोत्तरी भी होगी।