गुवाहाटी: आठगांव स्थित श्री गौहाटी गौशाला के वृंदावन गार्डन प्रांगण में पुरुषोत्तम मास के पावन पर्व पर सेठ सांवरिया सत्संग समिति के तत्वावधान में चल रही नौ दिवसीय श्री रामचरितमानस तथा शिव चरित कथा के दूसरे दिन सुबह श्री गोपाल सहस्त्रनाम के साथ लड्डू गोपाल का अभिषेक किया गया, जिसमें 108 धर्मानुरागी महिलाओं-पुरुषों ने अपने अपने गोपाल जी के साथ अंश ग्रहण किया। इस दौरान बहनों ने लड्डू गोपालजी का काजू, बादाम, किशमिश, मखाना, मिश्री, तुलसी दल तथा सिक्का आदि से अभिषेक किया। सहस्त्रार्चन के मध्य समधुर भजनों की लड़ी ने माहौल को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। जो बहनें सिर्फ दर्शन करने आई थी, उन्होंने भी मानस अभिषेक कर मां और लल्ला के भाव को संजो कर अनुष्ठान में अंश ग्रहण किया। सहस्त्रार्चन के मध्य परम आदरणीय आचार्य श्री गौरव जी व्यास (श्री गोपालजी) ने पधारकर लड्डू गोपाल जी की सेवा कैसे करनी चाहिए, हमारे मन में सेवा के समय कैसे भाव होने चाहिए पर सभी को संज्ञान कराया।
गौशाला में 108 महिलाओं ने किया श्री गोपाल पूजन
